Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीति आयोग की बैठक में मोदी बोले, जन आकांक्षाएं पूरा करना हमारा लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
नई दिल्ली , रविवार, 17 जून 2018 (12:32 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दोहरे अंकों में पहुंचाने को एक बड़ी चुनौती करार देते हुए रविवार को कहा कि जनता की आकांक्षाएं पूरा करना केंद्र और राज्य सरकारों का लक्ष्य होना चाहिए।
 
मोदी ने राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक भवन में नीति आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.7 प्रतिशत दर्ज की गई है लेकिन अब इसे दोहरे अंकों तक ले जाना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे।
 
प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवाकर को लागू करने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण है। जटिल मुद्दों पर 'टीम इंडिया' की भावना परिलक्षित हुई है। मुख्यमंत्रियों की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है।
 
स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल लेन-देन और कौशल विकास जैसे मुद्दों पर बनी समिति और  उपसमितियो के सुझावों को केंद्र सरकार और विभिन्न मंत्रालयों ने लागू किया है। संचालन परिषद  देश में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने का एक सशक्त माध्यम बन सकती है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखाड़ा परिषद का बड़ा बयान, संत नहीं थे भय्यू महाराज