हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाबा रामदेव के आयुर्वेद रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा...
* रामदेव ने योग को आंदोलन बनाया।
* अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बाद दुनिया में योग को लेकर जिज्ञासा पैदा हुई।
* विश्व के लोगों से मिलने पर योग की बात होगी है।
* हमारी सरकार स्वास्थ्य के लिए विशेष पॉलिसी लेकर आई है।
* आईटी क्रांति के बाद हमने दुनिया को आकर्षित किया।
* योग ऐसा विज्ञान है जो आत्मा की चेतना के लिए जरूरी है।
* दुनिया में हर्बल मेडिसिन का बहुत बड़ा बाजार।
* आयुर्वेदिक दवाओं के पैकेजिंग जरूरी है।
* दुनिया के देशों ने जड़ी-बूटी का पेटेंट कराया।
* प्रिवेंटिव हेल्थ केयर का रास्ता है स्वच्छा।
* देशवासी संकल्प लें कि हम गंदगी नहीं करेंगे।
* हम श्रेष्ठ थे, बहुत ऊंचाइयों पर थे, लेकिन दूसरे वहां तक पहुंचने के बजाय उसे ध्वस्त करने में जुट गए।
* दुश्मनों ने नष्ट करने की कोशिश की उससे हम लड़ पाए, लेकिन अपनों ने इसे भुलाने की कोशिश की।
* अब भूलने का वक्त नहीं, बल्कि जो श्रेष्ठ है उस पर गौरव करने का वक्त है।
* हमारे पूर्वजों ने खोज में अपनी पूरी जिंदगी खपाई।
* रामदेव का समर्पण ही सफलता की कुंजी है।
* बाबा रामदेव को निकट से देखने का सौभाग्य मिला।
* मोदी ने कहा कि सम्मान देकर बाबा रामदेव ने सरप्राइज किया है। राष्ट्र ऋषि सम्मान सौभाग्य की बात है।
* सम्मान मिलने का मतलब अपेक्षा है। सम्मान मिलने से उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
* मुझे देशवासियों की ताकत पर पूरा भरोसा है। खुद से ज्यादा देशवासियों के आशीर्वाद पर भरोसा है।
* रामदेव बोले, पीएम मोदी पूरे राष्ट्र को महान ऋषि के रूप में मिले हैं।
* बाबा रामदेव ने राष्ट्र ऋषि के रूप में किया मोदी का सम्मान।
* बाबा रामदेव ने इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी को हिन्दुस्तान का गौरव निरूपित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के करोड़ों देशवासी, गरीब, अमीर, फकीर सब मोदीजी में अपना प्रतिरूप देखते हैं।
* उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन हुआ। बहुत से लोगों की पतंजलि पर नजर है वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि बाबा अब गिरेगा, लेकिन न बाबा गिरेगा न ही देश को गिरने देगा।
* मोदी ने किया पतंजलि आयुर्वेद रिसर्च सेंटर का उद्घाटन।