Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी ने National Sports Day पर देशवासियों को दिया फिट रहने का मंत्र

हमें फॉलो करें PM मोदी ने National Sports Day पर देशवासियों को दिया फिट रहने का मंत्र
, गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (11:10 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत की। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में देशवासियों को फिट रहने का मंत्र दिया गया। कार्यक्रम में त्योहारों को फिटनेस से जोड़ते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में उन खिलाड़ियों का वीडियो भी दिखाया गया जिन्होंने फिट होने के बाद भारत को कई मेडल दिलाए हैं। क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-
 
मोदी ने कहा कि यहां पर बहुत से ऐसे लोग हैं,  जो स्कूल-कॉलेज नहीं जाते लेकिन उनके अंदर अभी भी एक छात्र शामिल है। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन हमें मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ी मिले थे। 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत करने के लिए आज से अच्छा दिन नहीं हो सकता था। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में दिखाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा भी की।
मोदी ने कहा कि स्पोर्ट्‍स की अच्छी शुरुआत फिटनेस से होती है। हमारी संस्कृति में फिटनेस पर बहुत जोर दिया गया है। फिटनेस हमारे जीवन का सहज हिस्सा रही है।
 
मोदी ने कहा कि स्वस्थ भाव से ही सभी कार्य सिद्ध होते हैं लेकिन अब स्वार्थ भाव से सभी कार्य होते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग सोच रहे हैं कि इस अभियान की शुरुआत करने की अभी क्या जरूरत है? समय के साथ फिटनेस को लेकर हमारे समाज में उदासीनता आ गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 लाख से कम कीमत पर धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुई Renault Triber