Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मन की बात' में पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी खास बातें...

हमें फॉलो करें 'मन की बात' में पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी खास बातें...
, रविवार, 25 जून 2017 (10:50 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी... 

* किदांबी श्रीकांत ने इडोनेशियन ओपन का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया। 
* बच्चों को खेल में रुचि हो तो उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। 
* 19 जून में मिशन मार्श के एक हजार दिन पूरे। 
* 2 दिन पहले इसरो ने 30 नैनो सैटेलाइट लांच किए। 
* भारत धरती ही नहीं अंतरिक्ष पर भी अपने पैर जमा रहा है।  
* योग के साथ साथ हमें अं‍तरिक्ष विज्ञान पर भी गर्व। 
* मदुरै की महिला का सामान सरकार ने खरीदा। 
* ई-मार्केट प्लेस GeM पर अपना माल बेंचे। 
* आग्रह करता हूं, करता रहूंगा, उम्मीद है कि बदलाव आएगा। 
* क्वीन एलिजाबेथ ने मुझे गांधी द्वारा उन्हें दिया गया खादी का रूमाल दिखाया।  
* गिफ्ट में खादी का रूमाल दें, बनाने वालों को मदद गिलेंगी। 
* बुके की जगह बुक देकर लोगों का स्वागत करें। 
* लोगों ने ड्यूटी के साथ ही योग को भी जीवन का हिस्सा बनाया। 
* 21 जून को किस देश में योग नहीं हुआ। 
* पहली बार बारिश में योग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 
* 21 जून को पूरा विश्व योगमय हो गया। 
* मन की बात में मोदी ने अटलजी की कविता पढ़ी।  
* इमरजेंसी में अखबारों को बेकार कर दिया गया।
* लोकतंत्र को आघात पहुंचाने वाली बातों को याद रखना होगा।  
* देश को काल कोठरी में बदल दिया गया था। 
* 25 जून 1975 की रात देश के लिए काली रात थी। 
*  स्वच्छता अब सरकारी आयोजन नहीं, जन आंदोलन बन गया है। 
* मेरी तरफ से सभी को ईद की शुभकामनाएं। 
* सभी मुसलमान भाईयों ने सरकारी मदद को लौटाते हुए कहा कि शौचालय हम बनवाएंगे इस राशि को गांव में विकास के अन्य कार्यों पर खर्च करें। 
* मुबारकपुर गांव के लोगों ने कोशिश कर खुद को खुले में शौच से मुक्त किया। 
* इस रमजान में मुबारकपुर गांव के लोगों ने शौचालय बनवाने का निर्णय किया।  
* भगवान जगन्नाथ यात्रा की देशवासियों को शुभकामनाएं। 
* आज से भगवान जगन्नाथ की यात्रा शुरू हो रही है।
* देश का मौसम बदल चुका है, मानसून समय पर पहुंच चुका है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुख्यात अपराधी आनंदपाल मुठभेड़ में ढेर, पांच लाख का था इनाम