Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मन की बात में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी, जानिए खास बातें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
नई दिल्ली , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (11:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि खादी और हैंडलूम क्षेत्र अब बुनकरों एवं गरीबों के जीवन में आमूलचूल बदलाव लाने का जरिया बन गया है। उन्होंने कहा कि कभी 'खादी फार नेशन' और 'खादी फार फैशन 'रहा यह क्षेत्र अब बुनकरों और गरीबों के जीवन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहा है। जानिए और क्या बोले मोदी... 
 
* 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर राष्‍ट्रीय एकता दिवस। 
* सरदार पटेल ने निर्णय क्षमता ने सारी बाधाएं पार कीं। 
* सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन। 
* देश को एक करने का काम सरदार पटेल ही कर सकते थे। 
* सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में बांधा। 
* किले हमारी विरासत हैं, इन्हें स्वच्छ और सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी। 
* स्वच्छता का अभियान कैसे पूरा होगा, तस्वीरों से सीखें। 
* चन्द्रपुर किले में 200 दिनों तक सफाई अभियान चला। 
* देश में 'स्वच्छ भारत अभियान' का गहरा असर हुआ। 
* खिलाड़ियों के जज्बे को देख दंग रह गया। 
* फीफा अंडर-17 का एक मैच देखने गया था। 
* 10 साल बाद भारतीय टीम एशिया कप विजेता बनी है। 
* भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीतने की बधाई। 
* डायबिटीज कंट्रोल करने में योग कितना कारगर, इस पर रिसर्च जारी। 
* योग सहज, सरल और सर्वसुलभ। 
* स्कूल जाने से पहले बच्चे 30 मिनट योग कर सकते हैं। 
* योग, आयुर्वेद को जीवन का हिस्सा बनाएं। 
* डायबिटीज भगाने के लिए बच्चों को खुले मैदान में खेलने की आदत डालें। 
* शारीरिक गतिविधियां बीमारियों से दूर रखती हैं। 
* सिस्टर निवेदिता ने अपना सब कुछ भारत को दिया। 
* वे गरीबों की सेवा में जुटी रहीं, उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। 
* सिस्टर निवेदिता ने लोगों में राष्‍ट्रीय प्रेरणा जगाई। 
* सुब्रमण्यम भारती की प्रेरणा सिस्टर निवेदिता ही थीं। 
* सिस्टर निवेदिता भारत में अंग्रेजों के अत्याचार से आहत थीं। 
* कल सिस्टर निवेदिता की 150वीं जयंती थी। 
* कैप्टन गुरबचन सलारिया ने शांति के लिए शहादत दी थी। 
* शांति रक्षा मिशन आसान नहीं, मुश्किल हालातों में रहना पड़ता है। 
* संयुक्त राष्‍ट्र से भारत ने महिलाओं को जोड़ा। 
* संयुक्त राष्‍ट्र शांति रक्षा मिशन से भारत के 7,000 जवान जुड़े हैं। 
* संयुक्त राष्‍ट्र शांति रक्षा मिशन में भारत की बड़ी भूमिका। 
* जवानों की गौरवगाथा और अनुभवों को हमें सुनना चाहिए। 
* सैनिक दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। 
* सीमा पर जवानों के साथ मनाई दिवाली भूल नहीं सकता। 
* दिवाली पर इस बार भी विशेष अनुभव मिला। 
* पहले खादी फॉर नेशन, फिर खादी फॉर फैशन और अब खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन बन गया है। 
* एक स्टोर पर इतनी बड़ी बिक्री बहुत बड़ी बात। 
* 17 अक्टूबर को दिल्ली के खादी ग्रामोद्योग भवन में 1.2 करोड़ की बिक्री हुई। 
* पिछले साल के मुकाबले खादी की बिक्री 90 प्रतिशत बढ़ी। 
* इस बार धनतेरस पर खादी की बिक्री बढ़ी। 
* छठ पूजा हमें साफ-सफाई और अनुशासन सिखाती है। 
* छठ पूजा में उगते और डूबते सूर्य की पूजा अद्वितीय। 
* छठ पूजा का पर्व प्रकृति की उपासना से जुड़ा है। 
* डूबते सूरज की पूजा बहुत कुछ सिखाती है। 
* छठ पूजा की अहमियत बहुत ज्यादा है। 
* छठ पूजा की अहमियत बहुत ज्यादा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में भीषण आग, 400 दोपहिया वाहन खाक