Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' से जुड़ी खास बातें...

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' से जुड़ी खास बातें...
नई दिल्ली , रविवार, 25 मार्च 2018 (11:00 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा... 


* बाबा साहेब ने जनशक्ति को भारत की शक्ति के रूप में देखा। 
* डॉ. अंबेडकर ने भारत के लिए औद्योगिक शक्ति का सपना देखा।
* 'मेक इन इंडिया' से डॉ. अंबेडकर का सपना पूरा कर रहे हैं। 
* 14 अप्रैल से देशभर में शुरू होगा ग्राम विकास स्वराज अभियान
* कुछ लोगों ने उन्हें पीछे छोड़ने की कोशिश की। उनका मजाक उड़ाया। 
* डॉ. अंबेडकर ने हमेशा टीम भावना के साथ काम किया।
* 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती। 
* लोगों को 1 साल में इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक मिलेंगे। 
* 'आयुष्मान भारत' योजना से 50 करोड़ लोगों को फायदा होगा। 
* जरूरतमंदों तक जन औषधि केंद्र की सूचना पहुंचाएं। 
* देश में 3,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र। 
* रोचक तरीके से योग को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है।
* कुछ लोगों ने मुझे योग टीचर बना दिया है।
* मैं योग टीचर नहीं, योग प्रैक्टिशनर हूं।
* योग फिटनेस और वेलनेस की गारंटी देता है। 
* प्रिवेंटिव के साथ सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर।
* चार साल में स्वच्छता दायरा दोगुना होकर करीब 80 प्रतिशत हो गया।
* स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत एक-दूसरे के पूरक। 
* किसानों की मेहनत को तकनीक का साथ मिल रहा है। 
* लागत से लेकर मजदूरी तक हर चीज की कीमत जोड़ेंगे। 
* सरकार एमएसपी तय करने में कई नजरियों का ध्यान रखेगी। 
* किसानों की उपज को ग्लोबल मार्केट से जोड़ा जाएगा।
* फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर कई चिट्ठियां मिलीं। 
* मेघालय के किसानों ने राज्य की तस्वीर बदल दी। 
* महात्मा गांधी से लेकर शास्त्री तक सबने कृषि और किसानों की बात की।
* कृषि और किसान देश की अर्थव्यवस्था का हिस्सा। 
* भारत का नाम पूरे विश्व में सम्मान से लिया जाता है। 
* पूरे विश्व में भारत की तरफ देखने का नजरिया बदला है। 
* जल संरक्षण के लिए बच्चों ने मुझे चिट्ठी लिखी। 
* कई बार मन की बातें जीवन का मौसम ही बदल देती हैं।
* 'मन की बात' मौसम के हिसाब से बदलती रहती है। 
* आयुष्मान भारत तभी होगा जब आयुष्मान भूमि होगी। 
* राम और रामायण आसियान देशों को प्रेरणा देते हैं।
* महात्मा गांधी के जीवन में भी राम नाम की शक्ति थी। 
* पूरी दुनिया में राम और रामायण का प्रभाव। 
* रामनवमी की शुभकामनाएं!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मोहम्मद शमी