प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कालेधन के खिलाफ मुहिम को उनकी बुजुर्ग मां हीराबेन का भी साथ मिला है। नोटबंदी के फैसले के बाद प्राधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी गुजरात के गांधीनगर के रायसेन इलाके में स्थित ओरियंटल बैंक में पुराने नोट को बदलवाने के लिए खुद पहुंचीं।
प्रधानमंत्री की मां ने बैंक में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाए। हीराबेन ने 4500 रुपए के पुराने नोट बदलवाए। साथ ही उन्हें जो 2000 रुपये का नया नोट मिला, उसे उन्होंने मीडिया को भी दिखाया। एक आम इंसान की तरह वो बैंक के बाहर लाइन में रहीं और फिर बैंक के अंदर जाकर 4500 रुपए बदलवाए। हीराबेन के साथ प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी मौजूद थे।
गौरतलब है कि भारत में अब 500 और 1000 के नोट चलन में नहीं है। 8 नवंबर की रात से 500 और 1000 के पुराने नोट अमान्य हो चुके हैं। 500 रुपया का नया नोट बाजार में आ चुका है। साथ ही अब 2000 रुपए के नए नोट भी आज से एटीएम में मिलने शुरू हो गए है।