Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, कैसे पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना

हमें फॉलो करें मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, कैसे पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना
, रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (11:20 IST)
Mann ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया चुनकर देश को आत्मनिर्भर बनाना है।
 
उन्होंने कहा कि हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो 'वोकल फॉर लोकल' और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है 'आत्मनिर्भर भारत'। आज भारत, दुनिया का बड़ा manufacturing HUB बन रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार ऐसे प्रोडक्ट्स से घरों को रोशन करें जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो। मेरे देश के किसी युवा का टेलेंट हो। उसके बनने में किसी देशवासी को रोजगार मिला हो। रोजमर्रा की जिंदगी की कोई भी आवश्यकता हो हम लोकल ही लेंगे। उन्होंने सामान खरीदते समय यूपीआई डिजिटल पेमेंट से ही भुगतान करने की अपील की।
 
पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाजा में फहराया इजराइली झंडा, नेतन्याहू बोले- शुरू हुआ युद्ध का दूसरा चरण