नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले की आज निंदा की और इसे अमानवीय तथा भयावह करार दिया।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'इस्तांबुल में हुआ हमला अमानवीय और भयावह है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकवादियों ने इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 36 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया है। राहुल ने ट्विटर पर कहा कि इस्तांबुल में एक और हमले की खबर से आहत और काफी दुखी हूं, निर्दोषों पर इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि इस्तांबुल हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।
कोई भारतीय हताहत नहीं : तुर्की के अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हुए आतंकी हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है जहां तीन संदिग्ध आईएस आतंकियों ने कम से कम 36 लोगों को मार डाला।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास इस्तांबुल गवर्नरेट के संपर्क में है और मदद चाहने वाले भारतीयों के लिए आपातकालीन नंबर दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि किसी भारतीय के हताहत होने के बारे में अब तक कोई खबर नहीं है। (भाषा)