Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

51 दिनों में तय करेगा 3,200 KM की दूरी, सबसे बड़े रिवर क्रूज पर क्या बोले पीएम मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM modi
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (10:40 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह 13 जनवरी को गंगा नदी में जिस क्रूज को हरी झंडी दिखाकर 51 दिनों की यात्रा पर रवाना करेंगे, वह देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और उसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।
 
मोदी दुनिया के सबसे बड़े ‘रिवर क्रूज’ को लेकर केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
 
सोनोवाल ने अपने ट्वीट में कहा था, 'दुनिया की कुछ सबसे महान नदियों पर भारत की प्राचीन विरासत की यात्रा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 13 जनवरी को विश्व के सबसे लंबे ‘रिवर क्रूज’ गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस शानदार यात्रा में शामिल हों।'
 
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रवाना होने के लिए तैयार यह क्रूज असम के डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले कई राज्यों से गुजरते हुए 51 दिनों में करीब 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मच्छेल में बर्फ वाली खाई में गिरने से 3 सैनिक शहीद, नवंबर में भी गई थी 3 की जान