Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसियान सम्मेलन में भाग लेने फिलीपींस गए मोदी, जानिए क्यों खास है यह दौरा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
नई दिल्ली , रविवार, 12 नवंबर 2017 (11:12 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिलीपींस के लिए रवाना हुए जहां वह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन समेत विभिन्न द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
 
फिलीपींस रवाना होने की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के उद्देश्य से फिलीपींस की उनकी यात्रा ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत आसियान सदस्य देशों एवं भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंध प्रगाढ़ करने के लिए देश की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
 
अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा आसियान की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष आयोजनों, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) नेताओं की बैठक एवं आसियान कारोबार एवं निवेश शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने अपने एक बयान में कहा था कि इन सभी कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी आसियान सदस्य देशों और भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंध में प्रगाढ़ता बनाये रखने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
 
मोदी ने कहा कि वह फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते के साथ द्विपक्षीय बैठक को लेकर आशान्वित हैं और वह आसियान एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के नेताओं से भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि वह फिलीपींस में भारतीय समुदाय के साथ जुड़ने की बात से भी आशान्वित हैं।
 
10 सदस्यीय आसियान और भारत की कुल आबादी 1.85 अरब है जो वैश्विक आबादी का एक चौथाई हिस्सा है। इनकी कुल जीडीपी 3800 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
 
भारत एवं आसियान के बीच कारोबार वर्ष 2015-16 में 65.04 अरब डॉलर था और यह दुनिया के साथ भारत के कुल कारोबार का 10.12 प्रतिशत था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप बोले, किम जोंग बूढ़ा कहकर क्यों करेंगे अपमान...