इन परियोजनाओं की देंगे सौगात : प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए जिन विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी। स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री, गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, दोहन, दिशा परिवर्तन और उपचार की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे नदी में अशोधित जल का कोई निर्वहन नहीं होगा। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 13 दिसंबर, 2024 को महाकुम्भनगर में महाकुम्भ-2025 तथा जनपद से संबंधित 5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर व सरस्वती कूप का दर्शन-पूजन तथा महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भी भ्रमण करेंगे।… pic.twitter.com/ro3JyL1Gj6
— Government of UP (@UPGovt) December 12, 2024