Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी को मिली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात, हरक्यूलिस से आए पीएम मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी को मिली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात, हरक्यूलिस से आए पीएम मोदी
, मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (14:39 IST)
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसी के साथ उत्तरप्रदेश को को मिली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात मिल गई।
 
मोदी ने राज्य की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लेन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया गया है।
 
प्रधानमंत्री मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।
 
लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री सुखोई, मिराज समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों के ‘एयर शो’ देखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर एयर शो