Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी ने किया सुषमा स्वराज को याद, बताया कैसे उनकी मां ने एक बच्ची का नाम रखा था सुषमा

हमें फॉलो करें PM मोदी ने किया सुषमा स्वराज को याद, बताया कैसे उनकी मां ने एक बच्ची का नाम रखा था सुषमा
, सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (22:18 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को याद किया कि कैसे उनकी मां ने करीब 25 साल पहले दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद परिवार में जन्मी बेटी का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया था।

 
पूर्व विदेश मंत्री स्वराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि अभी मैं जालंधर से रैली करके लौट रहा हूं। आज सुषमाजी की जयंती है। मुझे उनसे जुड़ा एक बहुत पुराना वाकया अचानक याद आया तो सोचा आपसे शेयर करूं। मोदी ने बताया कि करीब 25 साल पहले की बात होगी, जब मैं भाजपा में संगठन का काम करता था और सुषमाजी गुजरात में चुनावी दौरे पर थीं। मेरा जो गांव है वडनगर, वहां वो गईं तो मेरी मां से भी मिलीं। उस समय हमारे परिवार में मेरे भतीजे के घर एक बेटी का जन्म हुआ था।

 
उन्होंने लिखा कि ज्योतिष लोगों ने नक्षत्र देखकर उसका नाम निकाला और फिर नाम तय हुआ। घर वालों ने भी तय कर लिया था कि जैसा वो लोग कह रहे हैं, वैसा ही करेंगे। प्रधानमंत्री ने लिखा कि लेकिन मेरी मां ने सुषमाजी से मिलने के बाद कहा कि बेटी का नाम सुषमा ही रखा जाएगा। मेरी मां बहुत पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन वो विचारों से बहुत आधुनिक हैं। और उस समय उन्होंने जिस तरह सबको निर्णय सुनाया, वो भी मुझे आज तक याद है।
 
उन्होंने लिखा कि आज सुषमाजी की जन्म-जयंती पर उन्हें नमन। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का वर्ष 2019 में 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक हाई कोर्ट से की हिजाब से मिलते-जुलते रंग की यूनिफॉर्म पहनने की मांग