Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी समेत 7 राज्यों को 34676 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, आजमगढ़ में सभा

हमें फॉलो करें modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 10 मार्च 2024 (07:36 IST)
PM Modi in UP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। वे आज आजमगढ़ में 7 राज्यों की 34676 करोड़ की 782 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जनता को सौगात देंगे। वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 9,804 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री आज भारतीय रेलवे की 8,176 करोड़ की 11 परियोजनाओं की भी सौगात देंगे।
 
प्रधानमंत्री मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण करके जनसभा भी करेंगे। पीएम मोदी ने शनिवार देर रात वाराणसी मंदिर में पूजा के बाद 28 किलोमीटर लंबा रोडशो किया था।  
 
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग जल्दी ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावों से पहले कई राज्यों का दौरा कर वहां नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर रहे हैं। साथ ही भाजपा के चुनावी अभियान का भी आगाज कर रहे हैं। 
 
मिर्जापुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल की 14 लोकसभा सीटों में 9 में 2019 के चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव से पहले आंध्रप्रदेश में भाजपा, तेदेपा और जनसेना पार्टी ने किया गठबंधन