नई दिल्ली। उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि उड़ी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉर रूम में 2 घंटे बिताए थे। इस दौरान उन्होंने सेना के साथ आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।
समाचार चैनल एबीपी न्यूज के अनुसार यह वॉर रूम साउथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास ही स्थित है और पीएम मोदी ने उड़ी हमले के बाद 20 सितंबर को इस रूम में 2 घंटे बिताए थे। उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख दलबीर सुहाग, वायुसेना प्रमुख अरुप राहा, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा भी मौजूद थे।
वॉर रूम वो जगह होती है, जहां से सेना की सुरक्षा से जुड़ी हलचल पर नजर रखने के साथ ही युद्ध की स्थिति में यही जगह कंट्रोल रूम की तरह काम करती है। जब पीएम मोदी सेना प्रमुखों और एनएसए के साथ यहां थे तो उन्हें पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और टेबल पर पाक में आतंकी ठिकानों के मॉडल बनाकर सेना की योजना की जानकारी दी गई।
कहा जा रहा है कि इस बैठक में मोदी को यह बताया गया कि किस तरह भारत इन ठिकानों को ध्वस्त कर सकता है। यह तीसरी बार है, जब प्रधानमंत्री मोदी वॉर रूम में गए हों। हालांकि इससे पहले दो बार जब मोदी यहां आए थे तब हालात अलग थे। बताया जा रहा है कि तीनों सेना प्रमुखों से युद्ध को लेकर उनकी रणनीति के बारे पूछा गया है।