PM Modi Tejas news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इस लड़ाकू विमान का निर्माण मेक इन इंडिया अभियान के तहत भारत में हुआ है।
उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
तेजस एकल इंजन वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जो उच्च खतरे वाले हवाई वातावरण में काम करने में सक्षम है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है जिसका वजन 6,500 किलोग्राम है। इसके 50 फीसदी कलपुर्जे भारत में ही बने हैं।
इस फाइटर प्लेन इजराइल का EL/M-2052 रडार लगा है, जो एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक कर सकता है और उन पर हमला कर सकता है। इसे छोटे रनवे से टेकऑफ किया जा सकता है और 6 प्रकार की मिसाइलें, लेजर गाइडेड बम और कलस्टर हथियार इसमें लगाए जा सकते हैं।
एक बार में यह 3000 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। 'तेजस मार्क-2' इसका एडवांस्ड वर्जन है जो कि 56,000 से ज्यादा फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
तेजस को वायु रक्षा, समुद्री टोह और लड़ाकू भूमिका निभाने के लिए डिजाइन किया गया है। तेजस को शामिल करने वाला वायुसेना का पहला स्क्वाड्रन-नंबर 45 स्क्वाड्रन- 'फ्लाइंग डैगर्स' था। मई 2020 में, नंबर 18 स्क्वाड्रन तेजस को संचालित करने वाला वायुसेना का दूसरा स्क्वाड्रन बन गया।