Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'डॉक्टर्स डे' पर प्रधानमंत्री मोदी डॉक्टरों को करेंगे संबोधित

हमें फॉलो करें 'डॉक्टर्स डे' पर प्रधानमंत्री मोदी डॉक्टरों को करेंगे संबोधित
, बुधवार, 30 जून 2021 (17:55 IST)
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors day) के अवसर पर देश के चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, कोविड-19 से जूझने में डॉक्टरों की ओर से किए गए प्रयासों पर देश को गर्व है। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। कल दोपहर 3 बजे चिकित्सक समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।
ALSO READ: गाजीपुर बॉर्डर पर बवाल, भाजपाई और किसान भिड़े, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
इससे पहले रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से जूझने में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की है। डॉक्टर्स डे प्रख्यात डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है।
ALSO READ: Ground Report : आसमान में उड़ते ड्रोन, सीमांत इलाकों में 4 दिनों से हराम है सुरक्षाबलों की नींद
इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'डिजिटल इंडिया' की शुरुआत के 6 साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 साल में GST दर घटी, करदाता बढ़े, 66 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल