नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctors day) के अवसर पर देश के चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, कोविड-19 से जूझने में डॉक्टरों की ओर से किए गए प्रयासों पर देश को गर्व है। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। कल दोपहर 3 बजे चिकित्सक समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।
इससे पहले रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से जूझने में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की है। डॉक्टर्स डे प्रख्यात डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है।
इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'डिजिटल इंडिया' की शुरुआत के 6 साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।