Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन को 28 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM मोदी देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन को 28 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी
, गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (21:58 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली पूर्ण-स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, जो दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर होगी। डीएमआरसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन 37 किलोमीटर लंबी है और जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच है।
webdunia
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर देश की अब तक की पहली पूर्णस्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक) पर यात्रा के लिए पूरी तरह परिचालन वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी जारी करेंगे।
‘एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध एनसीएमसी कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है और टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'डोमेन' विवाद पर प्रज्ञा ठाकुर ने कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा को भेजा नोटिस