Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

27 सितंबर को PM मोदी करेंगे 'डिजिटल स्वास्थ्य मिशन' की शुरुआत

हमें फॉलो करें 27 सितंबर को PM मोदी करेंगे 'डिजिटल स्वास्थ्य मिशन' की शुरुआत
, गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (00:22 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) की राष्ट्रव्यापी शुरुआज की घोषणा करेंगे, जिसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (पीएम-डीएचएम) कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पीएम-डीएचएम डेटा, सूचना और बुनियादी ढांचा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से एक कुशल, सुलभ, समावेशी, किफायती और सुरक्षित तरीके से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करता है।

पीएम-डीएचएम के तहत लोगों को प्रदान की जाने वाली डिजिटल हेल्थ आईडी में नागरिक का स्वास्थ्य रिकॉर्ड होगा। प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशिष्ट आईडी बनाने के लिए आधार और मोबाइल नंबर जैसे विवरणों के साथ स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाया जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि मिशन पटरी पर है और तीन बुनियादी प्लेटफॉर्म- हेल्थ आईडी, डॉक्टर का पंजीकरण और स्वास्थ्य केंद्रों का पंजीकरण चालू कर दिया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBI करेगी महंत नरेन्द्र गिरि मौत मामले की जांच, योगी सरकार ने की सिफारिश