Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी समेत देश के 22 बड़े नेता आतंकियों के निशाने पर

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी समेत देश के 22 बड़े नेता आतंकियों के निशाने पर
, मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (12:06 IST)
सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ये तीनों संदिग्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 22 शीर्ष नेताओं पर हमले की योजना बना रहे थे।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए एम. करीम, आसिफ सुल्तान मोहम्म्द और अब्बास अली कुख्यात आतंकवादी संगठन अलकायदा के साथ हमदर्दी रखते हैं साथ ही केरल, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में अदालत परिसरों में हुए विस्फोटों में कथित रूप से इनकी संलिप्तता बताई जा रही है। 
 
पुलिस के मुताबिक तीनों संदिग्‍ध आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के 22 शीर्ष नेताओं पर कथित रूप से हमले की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार संदिग्‍ध भारत में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों को धमकाने में शामिल थे। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने देश के कई नेताओं पर हमले की योजना बनाई थी। इनकी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम था। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से विस्फोटक सामान के साथ हथियार भी बरामद किया गया है। तीनों को ही अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। 
 
इन लोगों को अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के हवाले से एनआईए को जानकारी मिली की कुछ लोग नेताओं पर हमले की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद एनआईए ने विभिन्‍न जगहों पर छापेमारी की। एनआईए ने तमिलनाडु और तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी पर संसद में फिर हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित