नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बैशाखी, बिहू, ओड़िया नववर्ष महा विशुबा संक्रांति और तमिल नववर्ष पूथांडू की भी शुभकामनाएं दीं।
महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, आप सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं। हम भगवान महावीर के आदर्श संदेशों को याद करते हैं। खासकर शांति, दया और भाईचारे पर उनके जोर को। मोदी ने बैशाखी, बिहू, महा विशुबा संक्रांति और पूथांडू की भी बधाई व शुभकामनाएं दीं।(भाषा)