Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रियों को निर्देश, राम मंदिर पर आस्था दिखाएं लेकिन...

हमें फॉलो करें Narendra Modi ram mandir

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (14:32 IST)
  • मोदी ने कहा- राम मंदिर को लेकर बयानबाजी से बचें
  • 22 जनवरी के बाद क्षेत्र के लोगों को अयोध्या लाएं
  • 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों के निर्देश दिए हैं वे राम मंमिदर को लेकर आस्था दिखाएं, लेकिन किसी भी तरह की बयानबाजी से परहेज करें। उन्होंने इस मामले में मंत्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 
 
मोदी ने कैबिनेट की बैठक में अपने सभी मंत्रियों से कहा कि वे राम मंदिर को लेकर बयानबाजी से बचें और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह सचेत रहें। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो। साथ ही अपने इलाके के लोगों को 22 जनवरी के समारोह के बाद राम लला के दर्शन करवाने के लिए अयोध्या लाएं। उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद दिलाएं। 
webdunia
प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को : उल्लेखनीय है कि अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा। समारोह के मुख्‍य यजमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री के अलावा 4 और लोग गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्‍किल में राबड़ी देवी और मीसा भारती, ED की चार्जशीट में आया नाम