Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में फानी से तबाही का पीएम मोदी ने लिया जायजा, 1000 करोड़ की सहायता का ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा में फानी से तबाही का पीएम मोदी ने लिया जायजा, 1000 करोड़ की सहायता का ऐलान
, सोमवार, 6 मई 2019 (12:55 IST)
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में चक्रवात ‘फानी’ के कारण हुई क्षति का आकलन करने के लिए सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने पहले 381 करोड़ रुपए की घोषणा की थी, अब 1000 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे।
 
मोदी यहां पहुंचने के बाद चक्रवात से सर्वाधिक प्रभावित पुरी जिले और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए सीधे अपने हेलीकॉप्टर में गए।
 
ओडिशा के तट पर पिछले शुक्रवार पहुंचे चक्रवात ‘फानी’ के कारण कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग जल संकट एवं बिजली संकट से जूझ रहे हैं।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट किया था कि कल सुबह ओडिशा जाऊंगा, जहां मैं चक्रवात 'फानी' के कारण पैदा हुई स्थिति की समीक्षा करूंगा और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा। केंद्र जारी राहत एवं बचाव कार्यों में हरसंभव सहायता मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री को दिन में पश्चिम बंगाल और झारखंड में तीन रैलियों को संबोधित करना है।
 
प्रधानमंत्री ने शनिवार को मुख्यमंत्री से फोन पर भी बात करके 'फानी' के बाद की स्थिति पर चर्चा की थी और केंद्र से लगातार समर्थन का भरोसा दिलाया था। एक अधिकारी ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद प्रधानमंत्री राज्य में राहत और पुनरुद्धार कार्यों की समीक्षा करेंगे। (भाषा) (Photo courtesy: ANI Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजबहादुर यादव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, मोदी खिलाफ भरा था नामांकन