Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी के साथ चाय पीना है तो करना होगा यह 'मामूली' काम

हमें फॉलो करें पीएम मोदी के साथ चाय पीना है तो करना होगा यह 'मामूली' काम
, मंगलवार, 4 जून 2019 (19:20 IST)
नई दिल्ली। अगर आप आयकरदाता हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चाय पीना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आपको वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चाय पीने का मौका भी मिल सकता है। खबरों के अनुसार मोदी सरकार इनकम टैक्स चुकाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी योजना तैयार कर रही है। हालांकि इस योजना पर अमलीजामा पहनाना बाकी है।
 
खबरों के अनुसार देश की प्रगति के लिए करदाताओं को प्रोत्साहित करना चाहती है और इसके लिए उसने ऐसी योजना तैयार करने का मन बनाया है। सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही नहीं, सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान करने वालों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भी चाय पीने का अवसर मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'चाय पर चर्चा' का मौका पाने के लिए आयकरदाता, अधिक कर देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
 
खबरों के मुताबिक मोदी सरकार टैक्स सिस्टम को ज्यादा प्रगतिशील बनाना चाहती है। मौजूदा समय में जो भी सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान करता है, उन्हें सरकार की ओर से एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार योजना का ऐलान जुलाई में पेश होने वाले बजट में किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार के बाद सदमे में कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर को मिलेंगे दो प्रदेशाध्यक्ष