नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वे अपने बड़े बेटे के बीजेपी में शामिल होने के फैसले को सही बताती नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद केरल में कांग्रेस की स्थिति असहज हो गई है।
एक ईसाई ध्यान केंद्र के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए वायरल वीडियो में एलिजाबेथ यह दावा करते हुए सुनाई दे रही हैं कि उनके बेटे को प्रार्थनाओं के कारण राजनीति में नया अवसर मिला।
एलिजाबेथ ने कहा, मेरा बेटा 39 साल का हो गया। उसने मुझे फोन किया और कहा कि उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है और उन्होंने उससे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है।
उन्होंने यह स्वीकार किया कि अनिल का भाजपा में जाना एके एंटनी के लिए झटका था और उन्हें चार दिन बाद टीवी चैनलों के माध्यम से इसके बारे में पता चला।
उन्होंने कहा कि हालांकि, उनके दोनों बेटे राजनीति में आना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के हालिया चिंतन शिविर में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ पारित एक प्रस्ताव से झटका लगा था।