Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएनबी घोटाला : ईडी ने चोकसी की कंपनी की थाईलैंड फैक्टरी को कुर्क किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएनबी घोटाला : ईडी ने चोकसी की कंपनी की थाईलैंड फैक्टरी को कुर्क किया
, शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (20:40 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि समूह की थाईलैंड में स्थित 13 करोड़ रुपए कीमत की एक फैक्टरी को कुर्क कर लिया है। यह कुर्की 2 अरब डॉलर के कथित पीएनबी धोखाधड़ी मामले में की गई है।
 
 
एजेंसी ने कहा कि उसने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एब्बेक्रेस्ट (थाईलैंड) लिमिटेड के स्वामित्व वाली फैक्टरी की कुर्की के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है। यह कंपनी गीतांजलि समूह की एक कंपनी है।
 
ईडी ने एक बयान में कहा कि पीएमएलए के तहत जांच से पता चला कि एब्बेक्रेस्ट (थाईलैंड) लिमिटेड 92.3 करोड़ रुपए तक के उन गारंटी पत्रों (एलओयू) का लाभार्थी था, जो पंजाब नेशनल बैंक की ओर से फर्जी एवं अनधिकृत तरीके से जारी किए गए थे।
 
इसमें बताया गया कि संपत्ति की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच पीएमएलए के तहत कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी जांचकर्ता विदेश की इस संपत्ति की कुर्की की कानूनी औपचारिकता के लिए बहुत जल्द लेटर्स रोगेटरीज (न्यायिक आग्रह) प्राप्त कर लेंगे। ईडी ने कहा कि इस कुर्की के साथ पीएनबी घोटाले में की गई कुर्की/ जब्ती करीब 4,765 करोड़ रुपए तक की हो गई है। आगे की जांच जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुजारा ने रुलाया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को, 4 टेस्ट में 1258 गेंद खेलकर बनाया रिकॉर्ड...