Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएनबी घोटाले में बड़े-बड़े लोगों के शामिल होने की आशंका : ऋषि कपूर

हमें फॉलो करें पीएनबी घोटाले में बड़े-बड़े लोगों के शामिल होने की आशंका : ऋषि कपूर
, शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (17:49 IST)
नई दिल्ली। देश के दूसरे बड़े वाणिज्यिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,500 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद एक तरफ जहां राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं वहीं इसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भी कूद पड़े और आशंका जताई है कि इस महाघोटाले में और बड़े-बड़े लोग भी शामिल हो सकते हैं।


हीरा व्यापारी नीरव मोदी का नाम इस घोटाले में सामने आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जगह-जगह छापेमारी कर रही है और गुरुवार को उसकी 5,100 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की गई है। नीरव मोदी भारत छोड़ चुका है।

ऋषि कपूर ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए इस महाघोटाले को लेकर लोगों का ध्यान इस तरफ दिलाने का प्रयास किया है कि इसमें केवल और केवल हीरा किंग ही नहीं, अपितु बड़े-बड़े व्यापारी और अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। इसी सप्ताह सामने आए इस घोटाले के तार 2011 से जुड़े हैं।

ऋषि कपूर का कहना है कि जब यह कारगुजारी 2011 से जारी थी तो अभी तक सामने क्यों नहीं आ सकी। इसे लेकर आशंका होना स्वाभाविक है। उन्होंने ट्‍विटर पर लिखा कि यह बात मेरी समझ से बाहर है कि एक बैंक किसी को 2011 से 11,300 करोड़ रुपए (1.8 अरब डॉलर) का कर्ज मुहैया कराता है और इस पर अभी तक किसी प्रकार की जांच नहीं हुई। इससे यह समझ आता है कि हर चमकती हुई वस्तु हीरा नहीं होती। महाघोटाले में अभी भी बड़े-बड़े लोगों के फंसे होने का अंदेशा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-दक्षिण अफ्रीका छठवां वन डे : मैच का ताजा हाल