Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2020 तक एटीएम, कार्ड, पीओएस सब बेकार हो जाएंगे : नीति आयोग

हमें फॉलो करें 2020 तक एटीएम, कार्ड, पीओएस सब बेकार हो जाएंगे : नीति आयोग
, शनिवार, 7 जनवरी 2017 (23:38 IST)
बेंगलुरु। नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एटीएम और पांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें सभी 2020 तक देश में बेमानी हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि भारत आज वित्तीय प्रौद्योगिकी और सामाजिक नवोन्मेष दोनों क्षेत्रों में भारी उठापटक के दौर से गुजर रहा है। इन क्षेत्रों में यहां काफी कुछ नई चीजें हो रही हैं और यही उठापटक भारत को काफी आगे ले जाएगी। 
 
कांत ने कहा कि और 2020 तक मेरा मानना है कि अगले ढाई साल में भारत में सभी तरह के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम मशीनें और पीओएस मशीनें पूरी तरह से बेकार हो जाएगी। कांत आज यहां प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन 2017 के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा।
 
उन्होंने कहा कि भारत में ये सभी चीजें बेकार हो जाएंगी और भारत यह छलांग लगाएगा कि हर भारतीय यहां केवल अपना अंगूठा लगाकर तीस सेकंड में लेन-देन करने लगेगा...। युवा प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए  कांत ने कहा कि हम इस समय देश में डिजिटल तरीकों से भुगतान को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और इसमें कई नए  तरीकों के सामने आने से काफी उठापटक चल रही है।
 
उन्होंने कहा कि इस उठापटक के बीच भारत ने बायोमेट्रिक में काफी प्रगति की है जिससे काफी सफलता मिलेगी।  उन्होंने हाल में जारी ‘भीम’ एप और ‘आधार’ के जरिए होने वाली भुगतान प्रणाली का जिक्र किया। 
 
कांत ने कहा कि भारत व्यापक तौर पर नकदी से चलने वाली अर्थव्यवस्था रही है लेकिन अब यहां एक अरब के करीब मोबाइल ग्राहक है और इतने ही बायोमेट्रिक भी हैं। उन्होंने कहा कि भारत को अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था बनने की जरूरत है। अब तक यहां केवल दो से ढाई प्रतिशत लोग ही कर का भुगतान करते रहे हैं।  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर ने मिलाया हाथ