नीतीश कुमार भारत सरकार में रेल्वे मिनिस्टर, मिनिस्टर फॉर सर्फेस ट्रांसपोर्ट और फिर कृषि मंत्री रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान, नीतीश कुमार ने रेल्वे में बड़े बदलाव किए जैसे इंटरनेट टिकिट बुकिंग, टिकिट बुकिंग के लिए कांउटर की संख्या में जबरदस्त इजाफा और इन सबसे बड़कर तत्काल सुविधा की शुरूआत। नीतीश कुमार के रेल्वे मंत्री होने के दौरान ही गोधरा में ट्रेन जलने का कांड हुआ था।