Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी के बयान पर संसद में सियासी भूचाल, लोकसभा कार्रवाही कल तक स्थगित

हमें फॉलो करें Parliament
, सोमवार, 13 मार्च 2023 (14:12 IST)
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ, लेकिन इस सत्र में पूरे समय हंगामा ही होता रहा। दरअसल, संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने माफी की मांग की। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- देश संविधान के मुताबिक नहीं चल रहा। हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा संसद नहीं चलने दे रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी मामले को लेकर सडक पर भी प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कई जगहों पर हुआ। हरियाणा पंजाब कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडानी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

दोहपर करीब 2 बजे संसद की कार्रवाही फिर से शुरू हुई। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल ने विदेशी धरती पर देश का अपमान किया। पियूष गोयल ने कहा कि राहुल सदन में आकर माफी मांगें। इसी हंगामें के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाही दोबारा शुरू हुई। लेकिन फिर से भारी हंगामा हुआ। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाही कल यानी मंगलवार तक स्थगित कर दी गई।

दरअसल, इसी महीने में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे। यहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है। भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है। सोमवार को संसद में इसे लेकर जमकर बहस हुई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनके बयान की आलोचना की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की।

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हमें किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात कहने पर देशद्रोही कहा जाता है। विदेश में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल के बयान का समर्थन करते हुए खरगे ने कई आरोप लगा डाले और कहा कि हम विक्रम बेताल की तरह इनके पीछे लगे रहेंगे। खरगे ने कहा कि अगर पीएम खुद विदेश में ऐसी बात कहें तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है। ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के भाषण को अपने ढंग से पेश किया। ये इस देश के डेमोक्रेसी को कुचल रहे हैं। डेमोक्रेसी की जगह बीजेपी के राज में नहीं हैं। हर स्वायत्त निकाय का दुरुपयोग कर रहे हैं'

कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के दिए गए भाषण का हवाला देते हुए खरगे ने कहा, 'अगर किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात करते हैं तो हमें देशद्रोही कहते हैं। कोरिया में मोदीजी ने 70 साल में जो कुछ इस देश में हुआ, जो इंडस्ट्रियलिस्ट बढ़े, जो इन्वेस्टमेंट हुआ, उसकी निंदा की। कनाडा में कहा कि जो गंदगी फैला गए हैं, मैं उसे साफ़ कर रहा हूं। खरगे ने आगे कहा, 'अगर प्रधानमंत्री खुद विदेश में ऐसी बात कहे तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है'

खरगे ने सदन के अंदर उन्हें न बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी के मुद्दे पर हम जेपीसी बिठाने की मांग कर रहे हैं। मुझे 2 मिनट भी नहीं बोलने दिया गया। पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिया गया। हमारा माइक भी बंद कर दिया गया और हंगामा किया गया। लेकिन हम विक्रम बेताल की तरह इसके पीछे पड़े रहेंगे।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंदन में दिए बयान के लिए लोकसभा अध्यक्ष राहुल पर कार्रवाई करें : गिरिराज