Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड में नया खुलासा, हरियाणा पुलिस पर लगे आरोप

हमें फॉलो करें प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड में नया खुलासा, हरियाणा पुलिस पर लगे आरोप
नई दिल्ली , सोमवार, 13 नवंबर 2017 (10:54 IST)
नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है। इस कड़ी में सीबीआई ने एक और बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि गुरुग्राम पुलिस ने प्रद्युम्न मर्डर केस में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पुलिस वालों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
 
इतना ही नहीं, पुलिस ने सुबूत मिटाने की भी कोशिश की थी। हरियाणा पुलिस पर पहली बार इस मामले में इतने संगीन आरोप लगे हैं। इससे पहले पुलिस बस कंडक्टर अशोक को आरोपी बनाने में भी घिरी हुई है। सीबीआइ सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि शक के घेरे में आए कुछ पुलिसवालों के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो रही है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस मामले में कुछ पुलिसवाले गिरफ्तार भी हो सकते हैं। 
 
वहीं, सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ का कहना है कि जांच में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर जिससे पूछताछ करने की आवश्यकता होगी, की जाएगी। सबसे पहले आरोपी की पहचान करने का काम किया जाता है। आरोपी की पहचान होने के बाद फिर मामले से संबंधित लोगों की पहचान की जाती है। जिसके ऊपर भी संदेह होगा, उससे पूछताछ की जाएगी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश की वर्तमान स्थिति पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया यह बड़ा बयान