Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीट-दो के छात्रों को दोबारा फीस नहीं : जावेडकर

हमें फॉलो करें नीट-दो के छात्रों को दोबारा फीस नहीं : जावेडकर
, गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (22:23 IST)
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर देश में शिक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने दौरे के क्रम को आगे बढ़ाते हुए कल यहाँ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का भी भ्रमण करेंगे।
जावेड़कर कल आईआईटी, दिल्ली जाकर वहां के निदेशक, अधिकारियों तथा छात्रों से भी मिलेंगे और उनकी समस्यायों को सुनेंगे। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद कोच्चि और मुम्बई के रात्रिकालीन स्कूलों का दौरा किया था, उसके बाद वह पुणे के फर्गुसन कॉलेज भी गए थे, जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी।  जावेडकर का मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में दिल्ली के किसी शिक्षण संस्थान का यह पहला दौरा है। 
 
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आईआईटी में दाखिला लेने वाले उन छात्रों को बैंक से ब्याजरहित कर्ज लेने की सुविधा दी जाएगी जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 5 लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय उन छात्रों के कर्ज के ब्याज का भुगतान करेगा।
 
उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा-एक में भाग ले चुके छात्र अगर नीट-दो की परीक्षा में दोबारा बैठते हैं तो उनसे फीस नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की असुविधा और दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि उन्हें किसी तरह का कोई आर्थिक नुकसान न हो। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द. सूडान में ऑपरेशन संकटमोचन शुरू, कल स्वदेश पहुंचेगा पहला जत्था