Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घाना पहुंचने पर प्रणव का भव्य स्वागत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pranab in Ghana राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
, सोमवार, 13 जून 2016 (09:55 IST)
अकरा। तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर गए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का यात्रा के पहले चरण में रविवारको पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। 
        
घाना के कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति कवेसी आमीशाहा आर्थर ने श्री मुखर्जी का स्वागत किया। राष्ट्रपति का पारंपरिक अफ्रीकी नृत्य और संगीत के साथ स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगे लेकर श्री मुखर्जी का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 
       
श्री मुखर्जी, घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता होगी। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली इस मुलाकात के दौरान भारत और घाना के बीच संयुक्त आयोग की स्थापना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को दोबारा शुरू करने के साथ साथ कई अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।  
 
राष्ट्रपति घाना में ज्वांइट बिजनेस फोरम और यूनिवर्सिटी ऑफ घाना में संबोधन देंगे। इसके वाद वह भारतीय उच्चायोग द्वारा यहां अपने सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे। वह साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और भारत के सहयोग से बने घाना के राष्ट्रपति परिसर 'फ्लैग स्टाफ हाऊस ' में पौधारोपण करेंगे । 
   
श्री मुखर्जी घाना के पहले राष्ट्रपति क्वामे न्क्रुमाह के अकरा स्थित मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वह भारत की आर्थिक मदद से अकरा में बने  भारत-घाना कोफी अन्नान सेंटर फोर आईसीटी एक्सीलेंस भी जाएंगे। घाना के बाद वह आइवरी कोस्ट और नामीबिया के लिए रवाना होंगे।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral 51 की उम्र में कॉलेज में की पढ़ाई