Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'शिक्षक दिवस' पर स्कूली बच्चों को पढ़ाएंगे राष्ट्रपति

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pranab Mukharjee
नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (10:22 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 'शिक्षक दिवस' के मौके पर एक बार फिर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे। 
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति ने बच्चों को पढ़ाने के लिए सहमति दे दी है। 
 
उन्होंने ट्वीट किया- 'राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले वर्ष 'शिक्षक दिवस' की तरह एक शिक्षक की तरह क्लास लेने की सहमति दे दी है। मुखर्जी सर की क्लास... एक बार फिर 5 सितंबर को 'शिक्षक दिवस' के मौके पर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में।'
 
निमंत्रण स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति के प्रति आभार जताते हुए सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रपति 1 दिन के लिए शिक्षक बनकर गर्व का अनुभव करते हैं तो यह देश के सभी शिक्षकों के लिए सम्मान की बात है। हम लोग इस साल फिर से छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए सहमति देने के लिए राष्ट्रपति के शुक्रगुजार हैं।
 
यह लगातार दूसरा साल है, जब मुखर्जी 'शिक्षक दिवस' के मौके पर बच्चों को शिक्षा देंगे। वर्ष 1969 में राजनीति में आने से पूर्व मुखर्जी एक कॉलेज शिक्षक और पत्रकार थे। उन्होंने गत वर्ष राष्ट्रपति भवन परिसर के भीतर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की संयुक्त क्लास ली थी। 
 
राष्ट्रपति द्वारा बच्चों के क्लास लेने का विचार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेनों पर लहराएगा तिरंगा