Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 रुपए की कीमत तुम क्‍या जानो ‘प्रशांत बाबू’

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prashant bhushan

नवीन रांगियाल

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडि‍या पर जमकर चल गया एक रुपया का सिक्‍का

इस दौर में एक रुपए की कोई कीमत नहीं, लेकिन यही एक रुपया आज ट्वि‍टर पर ट्रेंड कर रहा है। आज इसकी वैल्‍यू बढ़ गई है, हर कोई एक रुपए के साथ अपनी फोटो शेयर कर रहा है और एक रुपए के बारे में लिख रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस एक रुपए की आज कीमत बढ़ा दी है। यूं क‍हे कि एक रुपए की कीमत आज एक करोड़ से कम नहीं है तो शायद गलत नहीं होगा।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के खि‍लाफ अवमानना के एक मामले में एक रुपए का जुर्माना लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि भूषण जुर्माने के तौर पर एक रुपया जमा करें या फि‍र तीन महीने के कारावास के लिए तैयार रहे।

फैसला आने के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर भूषण की एक तस्‍वीर वायरल हुई जिसमें वह एक रुपए का सिक्‍का लिए दिख रहे हैं। कई लोगों ने दावा किया कि यह फोटो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद लिया गया। एक और फोटो में वरिष्‍ठ वकील राजीव धवन उन्‍हें सिक्‍का देते दिख रहे हैं। इन तस्‍वीरों को देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्‍या भूषण जुर्माना भरेंगे? भूषण ने कहा है कि वह सोमवार शाम को 4 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे।

इस फैसले के बाद एक रुपया सोशल मीडि‍या पर ट्रेंड कर रहा है। एक रुपए को लेकर एक से एक प्रति‍क्रि‍याएं आ रही हैं। फेसबुक और ट्व‍िटर दोनों ही एक रुपए की पोस्‍ट से भरे पड़े हैं।

फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, क्‍या वकालत से इतनी मोटी कमाई होती है ?

एक ने कहा, जब दुकानदार के पास एक रुपए का छुट्टा नहीं होता है तो वह चॉकलेट पकड़ा देता है।

ट्व‍िटर पर एक अंकित वर्मा नाम के एक यूजर ने एक टॉयलेट की फोटो पोस्‍ट की है, जिसका महिला या पुरुष के इस्‍तेमाल करने पर एक रुपया चार्ज करना बताया गया है।

अजीत पांडे ने लिखा, कभी कभी सुप्रीम कोर्ट औकात दिखाकर ही जुर्माना लगाता है।

कई लोगों ने पुराने जमाने के एक रुपए के नोट, सिक्‍के के फोटो शेयर किए हैं।

कुल मि‍लाकर सोशल मीडि‍या पर आज एक रुपया जमकर चल गया है। कमाल की बात है कि सुप्रीम कोर्ट के पक्ष में बोलने वाले और प्रशांत भूषण के पक्ष में बोलने वाले दोनों तरह के लोगों के कमाल के रिएक्‍शन सामने आ रहे हैं।

कोई कह रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को उनकी औकात दिखा दी, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि औकात जुर्माना भरने वाले की नहीं, बल्‍कि‍ जुर्माना वसूलने वाले की नजर आ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहीं राहत तो कहीं लगेगा झटका, 1 सितंबर से इन नियमों में होगा बदलाव