Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'विवादित बयान' पर प्रशांत भूषण ने मांगी माफी

हमें फॉलो करें 'विवादित बयान' पर प्रशांत भूषण ने मांगी माफी
, मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (18:54 IST)
नई दिल्ली। जाने-माने वकील और स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए राज्य पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वॉड पर दिए अपने विवादित बयान पर माफी मांगते हुए टि्वटर से इस बयान को डिलीट भी कर दिया। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को रोकने के लिए स्क्वॉड बनाने पर भूषण ने इस दल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण की थी। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया, जबकि रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया था।
 
भूषण ने अपने इस बयान पर उठे बवाल के बाद आज ट्वीट कर कहा, मैंने महसूस किया कि रोमियो स्क्वॉड तथा कृष्ण पर मेरे ट्वीट को गलत तरीके से लिया गया। इसकी वजह से कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं। मैं इसके लिए माफी मांगते हुए ट्वीट को हटा रहा हूं।
 
उन्होंने कई ट्वीट किए और लिखा कि मेरे ट्वीट को गलत ढंग से पेश किया गया। मेरे ट्वीट का मतलब था कि एंटी रोमियो दल की नजर में तो भगवान श्रीकृष्ण भी छेड़छाड़ करने वाले नजर आएंगे। एक अन्य ट्वीट में भूषण ने लिखा मैं धार्मिक नहीं हूं, किन्तु बचपन से ही राधा-कृष्ण के लोकगीत सुने हैं। मेरी मां धार्मिक स्वभाव की थीं और हमारे घर में भगवान की तस्वीर भी है।
 
भूषण की इस टिप्प्णी के बाद हिन्दू संगठनों में काफी रोष था और उनके खिलाफ लखनऊ तथा दिल्ली में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। नोएडा स्थित उनके आवास के बाहर नेमप्लेट पर स्याही पोतने के अलावा 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

35 नई उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो एयरलाइंस