Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रवीण तोगड़िया ने खत्म किया उपवास, करेंगे हिन्दुत्व की रा‍ज‍नीति

हमें फॉलो करें प्रवीण तोगड़िया ने खत्म किया उपवास, करेंगे हिन्दुत्व की रा‍ज‍नीति
अहमदाबाद , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (17:42 IST)
अहमदाबाद। विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समेत कई मांगों को लेकर 3 दिन से चल रहा अपना अनिश्चितकालीन उपवास गुरुवार को खत्म कर दिया और कहा कि वे हिन्दुत्ववादी राजनीति के पुनरुद्धार के लिए राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे। तोगड़िया (62) ने कहा कि वे डॉक्टरों की सलाह पर अपना उपवास खत्म कर रहे हैं।

सर्जन से तेजतर्रार नेता बने तोगड़िया ने धर्मगुरुओं से फलों का जूस पीकर अपना उपवास तोड़ा। अखिलेश्वर दास महाराज के नेतृत्व में धार्मिक नेताओं ने उनसे उपवास खत्म करने का अनुरोध किया था। पिछले हफ्ते अपने नामित उम्मीदवार के संगठन चुनावों में हारने के बाद तोगड़िया ने विश्व हिन्दू परिषद छोड़ दी थी।

राम मंदिर के निर्माण, अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने, कश्मीर में हिन्दुओं को फिर से बसाने और संविधान की धारा 370 को रद्द किए जाने की मांगों को लेकर उन्होंने मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया था। 

तोगड़िया ने बातचीत में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भी अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही बुरे साबित हुए और अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहेत तथा वे 100 करोड़ हिन्दुओं के मुद्दों और हिन्दुत्ववादी राजनीति को फिर से जिंदा करने के लिए राष्ट्रव्यापी दौरा शुरू करेंगे, क्योंकि भाजपा सरकार देश के सामने आ रही समस्याओं को पूरा करने में विफल रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करेंसी संकट की जड़ में 2000 की नोटबंदी है?