Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रो पड़े प्रवीण तोगड़िया, कहा- करने वाले थे मेरा एनकाउंटर...

हमें फॉलो करें रो पड़े प्रवीण तोगड़िया, कहा- करने वाले थे मेरा एनकाउंटर...
अहमदाबाद , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (11:41 IST)
बेहोशी का हालत में मिले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश की जा रही है। 
 
प्रेस के सामने रोते हुए तोगड़िया ने कहा कि मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं। इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। विहिप नेता तोगड़िया ने कहा कि मैं राम मंदिर, गौ हत्या कानून बनाओ और कश्मीर में हिंदुओं के किए आवाज उठाता हूं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसियां पुराने मामलों के आधार पर डराने की कोशिश कर रही हैं। मेरे विरुद्ध पुराने मामले ढूंढ-ढूंढकर निकाले जा रहे हैं। तोगड़िया ने सवाल किया कि क्या मैं अपराधी हूं? मैंने कोई अपराधिक काम नहीं किया।
 
कौन डरा रहा है तोगड़िया को : विहिप प्रमुख ने कहा कि वे समय आने पर डराने वालों के नाम का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सबूतों के साथ उन नामों का पर्दाफाश करूंगा। पुलिस की टीम राजनीतिक दबाव में मुझे पकड़ने आई थी। उन्होंने सवाल किया मेरे कमरे का सर्च वारंट क्यों?
 
एनकाउंटर की साजिश : तोगड़िया ने कहा कि मैं सुबह पूजा-पाठ कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहा कि आप तुरंत यहां से निकल जाइए। आपका एनकाउंटर करने की तैयारी हो रही है। थोड़ी देर में फोन भी आया कि राजस्थान पुलिस का दल निकला है। गुजरात पुलिस भी उसका सहयोग कर रही है। इस दौरान मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी बात की, लेकिन उन्होंने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से साफ तौर पर इनकार किया था। 
webdunia
बेहोशी के संबंध में तोगड़िया ने कहा कि मैंने वकीलों से गिरफ्तारी वारंट रद्द करने के संबंध में बात की, जब कोई समाधान नहीं निकला तो मैंने तय किया कि मैं खुद इसके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा और फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकला। इसी बीच, मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं बेहोश हो गया। इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता चला।
 
यह है राजस्थान का मामला : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर कोर्ट ने 10 साल पुराने दंगे के एक मामले में तोगड़िया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यहां पर तोगड़िया ने प्रशासन की अनुमति के बिना सभा की थी। कई बार जमानती वारंट जारी होने के बावजूद जब वह कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विनाश के कगार पर दुनिया, पोप को सता रहा है परमाणु युद्ध का डर