विशाखापट्टनम। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना की पनडुब्बी शाखा को उसकी स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रेजिडेंट्स कलर्स प्रदान किया।
पूर्वी नौसैन्य कमान (ईएनसी) के मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, ईएनसी के फ्लैग ऑफिस कमांडिंग-इन-चीफ वाइस-एडमिरल करमबीर सिंह और बल के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
पहली बार किसी नौसैन्य संस्थान का दौरा करने वाले कोविंद को उनके आगमन पर 21 तोपों की सलामी दी गई। आईएनएस सरकार्स परेड मैदान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। (भाषा)