Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रपति से मिले विपक्षी नेता, कश्मीर में राजनीतिक समाधान पर जोर दिया

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति से मिले विपक्षी नेता, कश्मीर में राजनीतिक समाधान पर जोर दिया
, शनिवार, 20 अगस्त 2016 (19:03 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार से कश्मीर के वर्तमान संकट का प्रशासनिक की जगह राजनीतिक समाधान ढूंढने को कहें।
बीस विपक्षी नेताओं का नेतृत्व कर रहे उमर ने राष्ट्रपति से एक घंटे की मुलाकात के बाद कहा कि केंद्र सरकार के यह मानने में विफल रहने कि कश्मीर में मुद्दा अधिकांशत: राजनीतिक प्रकृति का है, के कारण पहले से ही अशांत स्थिति और खराब हो गई है। 
 
उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार से यह कहने का आग्रह किया कि वे राज्य में राजनीतिक मुद्दे का समाधान करने के लिए आगे कोई और विलंब किए बिना सभी पक्षों को शामिल कर राजनीतिक वार्ता की ठोस एवं उपयोगी प्रक्रिया शुरू करें। 
 
उमर ने कहा कि स्थिति से राजनीतिक नजरिए से निपटने से केंद्र का लगातार इनकार ‘‘निराशाजनक है और इससे राज्य में शांति एवं स्थिरता के लिए दीर्घकालिक जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख जीए मीर के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक, माकपा विधायक एमवाई तारिगामी और निर्दलीय विधायक हाकिम यासीन भी थे। उमर ने कहा कि कश्मीर घाटी में 42 दिन से सुलग रही आग पहले ही पीर पंजाल और जम्मू क्षेत्र की चेनाब घाटी तथा करगिल क्षेत्र तक फैलनी शुरू हो चुकी है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उर्जित पटेल रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त