Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रपति की रखवाली करेंगे लंगूर..!

Advertiesment
हमें फॉलो करें President Pranab Mukherjee
मथुरा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की वृंदावन यात्रा के मद्देनजर 10 लंगूर मंगाए गए हैं। दरअसल, ये लंगूर राष्ट्रपति की बंदरों से सुरक्षा करेंगे, जो लोगों का चश्मा लेकर चंपत हो जाते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मुखर्जी 16 नवंबर को मथुरा जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने राष्ट्रपति को सलाह दी है कि वे यहां चश्मा पहनकर नहीं आएं। मथुरावासियों का कहना है कि राष्ट्रपति चाहें तो कॉन्टैक्ट लैंस लगा सकते हैं।
 
इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि बांकेबिहारी मंदिर के आसपास बंदरों का आतंक है, जहां राष्ट्रपति दुनिया के सबसे ऊंचे वृंदावन चंद्रोदय मंदिर में गर्भगृह की बुनियाद रखेंगे। यहां बंदर लोगों का सामान लेकर चंपत हो जाते हैं। मथुरावासियों को डर है कि बंदर कहीं राष्ट्रपति का चश्मा न छीन लें।
 
इसीलिए राष्ट्रपति के दौरे के वक्त बंदरों से निपटने के लिए 10 लंगूर मंगाए गए हैं। बताया जाता है कि यहां पर आए दिन बंदर श्रद्धालुओं और राहगीरों के चश्मे उतारकर ले भागते हैं। अत: स्थानीय प्रशासन को डर है कि कहीं बंदर उस दिन भी कोई हरकत न कर दें और शर्मिंदगी का सामना करना पड़े। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi