Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

GST दर कम होने से इन वस्तुओं के घटेंगे दाम

हमें फॉलो करें GST दर कम होने से इन वस्तुओं के घटेंगे दाम
, शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (18:17 IST)
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने शनिवार को तरल गुड़, पेंसिल शॉर्पनर और चुनिंदा ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी की दर में कटौती करने का निर्णय लिया। परिषद की इस घोषणा के बाद इन वस्तुओं के दामों में कमी आ सकती है। 
 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जून के 16,982 करोड़ रुपए समेत जीएसटी क्षतिपूर्ति के सारे बकाया का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।

मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी परिषद ने नियत तिथि के बाद वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने पर विलंब शुल्क को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है।
 
उन्होंने कहा कि पान मसाला और गुटखा उद्योग में हो रही कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक में सीतारमण के अलावा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की। (एजेंसी)
Edited By: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LG ने दी 22 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक बुलाने व महापौर चुनाव कराने की मंजूरी