नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि खेमका जीवनभर विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, गीता प्रेस के अध्यक्ष और सनातन साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने वाले राधेश्याम खेमका जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। खेमका जी जीवनपर्यंत विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है।
खेमका धार्मिक पत्रिका कल्याण के संपादक भी थे। शनिवार दोपहर वाराणसी में उनका निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।(भाषा)