Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को नहीं मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल के एक भी किसान को नहीं मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ
, शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (15:38 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को छह हजार रुपए सालाना देने की योजना के तहत पश्चिम बंगाल में एक भी किसान को इसका लाभ नहीं मिला है।
 
कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में इस योजना के लाभार्थियों का राज्यवार ब्योरा देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है जिससे अभी तक किसी भी किसान का विवरण नहीं मिला है। इसकी वजह से राज्य के किसी भी किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
चौधरी ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों का ब्योरा केंद्र सरकार को राज्य सरकारों द्वारा सौंपा जाना है। राज्यों से प्राप्त विवरण के आधार पर केंद्र सरकार किसानों के बैंक खाते में सम्मान निधि की राशि भेजती है।
 
भाजपा के प्रभात झा द्वारा पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों को इस योजना की राशि नहीं मिल पाने के बारे में पूछे गए पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में एक करोड़ आठ हजार कुल किसानों में 45 लाख किसानों के बैंक खाते में इस योजना का पैसा भेजा जा चुका है। वहीं राजस्थान में भी कुल 76.5 लाख किसानों में से 45 लाख किसानों को इस योजना के तहत पैसा मिल चुका है।
 
किसानों की कर्ज माफी से जुड़े एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में 80 लाख किसानों में से 20 लाख, पंजाब में 34 लाख में से पांच लाख और राजस्थान में 79 लाख में से 20 लाख किसानों का ही अभी तक कर्ज माफ हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के समय किसानों की कर्जमाफी की घोषणा को चुनाव के बाद राज्य सरकारों द्वारा पूरा करने की जरूरत पर बले देते हुए कहा कि ऋणमाफी अंतिम हल नहीं है, इसीलिए केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है।
 
एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को क्रियान्वयन पश्चिम बंगाल को छोड़ कर पूरे देश में हो रहा है। पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश ने भी इस योजना में अपनी भागीदारी कर ली है।
 
इन राज्यों के किसानों का विवरण केंद्र को मिलना शुरु हो गया है। देश में 7.5 करोड़ किसानों को इस योजना के तहत राशि का भुगतान हो चुका है। इनमें से पांच करोड़ किसानों के बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया गया है। दिसंबर में इन किसानों को सम्मान निधि की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाठ्यपुस्तक में महात्मा गांधी का अपमान, राज्यसभा में उठी जांच की मांग