Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी बोले- स्वच्छ भारत साझा जिम्मेदारी, इस महान प्रयास में हों शामिल...

हमें फॉलो करें Narendra Modi
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (12:58 IST)
Swachh Bharat Abhiyan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। एक स्वच्छ भविष्य की शुरुआत करने के लिए इस महान प्रयास में शामिल हों।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे, हमें एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एकसाथ आना है। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है।

उन्होंने कहा, एक स्वच्छ भविष्य की शुरुआत करने के लिए इस महान प्रयास में शामिल हों। यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर शुरू किया जाएगा। राष्ट्रपिता ने जीवनभर स्वच्छता पर जोर दिया था।
 
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'एक्स' पर अपनी एक पोस्‍ट के माध्‍यम से कहा, मैं खाद्य जगत से जुड़े सभी आपूर्तिकर्ताओं, उचित मूल्य की दुकानों, उपभोक्ताओं और सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करता हूं। हम सभी 1 तारीख को सुबह 10 बजे स्वच्छता पखवाड़े में एकजुट होकर महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि देने हेतु श्रमदान करें।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में इटावा सफारी के भालू की मौत, इस गंभीर बीमारी से था पीड़ित...