नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता दल यूनाइटेड के हरिवंश को दोबारा राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर बधाई देते हुए आज कहा कि वे शालीनता और सारगर्भिता से अपनी बात रखते हैं तथा पिछले कार्यकाल में सदन में उनकी भूमिका पूरी तरह निष्पक्ष रही। सिंह के आज उच्च सदन का उपसभापति निर्वाचित होने पर मोदी ने कहा कि उपसभापति को लेकर जिस तरह का सम्मान उनके मन में है, उसी तरह का भाव सदन में सभी सदस्यों का भी है।
उन्होंने पूरे सदन और देश की जनता की ओर से हरिवंश को बधाई देते हुए कहा कि हमेशा उनके मन में उप सभापति के लिए बहुत सम्मान रहा है। ये भाव उनकी अपनी कमाई हुई पूंजी है। उनकी कार्यशैली और सदन को चलाने को लेकर सबका जो भरोसा था उसे हरिवंश ने पूरा किया है। इसको लेकर पहले कुछ लोगों में आशंका थी लेकिन जिस तरह से हरिवंश ने अपने पिछले कार्यकाल में सदन का संचालन किया उससे लोगों की सभी आशंकाएं दूर हो गईं और सदन में उनकी भूमिका निष्पक्ष रही है। उन्होंने कहा कि हरिवंश के सांसद बनने के बावजूद भी उनमें पत्रकार जीवित हैं।
मोदी ने कोरोना के मद्देनजर नई व्यवस्था में सदन के संचालन को लेकर कहा, उनको विश्वास है कि हम सभी सतर्कता बरते हुए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब पहली बार हरिवंश निर्वाचित हुए तब उनको बधाई देते हुए उन्होंने जो बात कही थी उसे फिर दोहरा रहे हैं कि खिलाड़ियों से ज्यादा अंपायर परेशान रहते हैं। पिछले वर्ष सदन ने 10 वर्षों में सबसे ज्यादा कामकाज का रिकॉर्ड बनाया है। उत्पादकता के साथ ही सकारात्मकता भी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि हरिवंश उस बिहार से हैं जो जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर और महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह की धरती है। उप सभापति का गांव जयप्रकाश नारायण जी का गांव है जो आरा बलिया और छपरा जिले में गंगा का दियारा है। जहां आना-जाना आसान नहीं था। उन्होंने हरिवंश के पुस्तकों के प्रति लगाव का उल्लेख करते हुए कहा कि जब उन्हें पहली बार छात्रवृत्ति मिली थी तो उनके परिवार को यह उम्मीद थी कि वे पूरा पैसा लेकर घर आएंगे लेकिन हरिवंश उस पैसे से पुस्तकें खरीदकर ले गए।
मोदी ने कहा कि हरिवंश ने सर्वश्रेष्ठ अंपायर की तरह काम किया है और आगे भी वे निष्पक्षता के साथ काम करते रहेंगे और इसी से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि हरिवंश पक्ष और विपक्ष दोनों के हैं और वे अपने कर्तव्य के पालन को लेकर हमेशा सजग रहे हैं। चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने उप सभापति निर्वाचित होने पर हरिवंश को बधाई देते हुए कहा कि यह दो लोगों के बीच का मामला नहीं है। उन्होंने अहमद फराज की शायरी का उल्लेख किया- 'तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें'।
सदन के नेता थावरचंद गेहलोत ने हरिवंश को बधाई देते हुए कहा कि उप सभापति के तौर पर उन्होंने निष्पक्ष भूमिका निभाई है और आगे भी वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बधाई देते हुए कहा कि हरिवंश लेखक, पत्रकार और विद्धान हैं। जो लोग इस क्षेत्र से आते हैं, वे बड़े प्रभावी होते हैं। उन्होंने कहा कि हरिवंश पक्ष, विपक्ष और सदन में मध्य में भी समान दृष्टि से देखेंगे। उन्होंने कहा कि उप सभापति सदन को सुचारू तरीके से संचालित करने में पूरी तरह से सक्षम होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, बीजू जनता दल के प्रसन्ना आचार्य, टीआरएस केके केशव राव, शिवसेना के संजय राउत और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने भी हरिवंश को बधाई दी।(वार्ता)