Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी बोले- धार्मिक मान्यताओं का मजाक उड़ाते हैं गुलाम मानसिकता वाले लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

छतरपुर (मप्र) , रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (23:21 IST)
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ पर आलोचनात्मक टिप्पणियों को लेकर नेताओं के एक वर्ग को रविवार को आड़े हाथों लिया और कहा कि गुलाम मानसिकता वाले लोग विदेशी ताकतों के समर्थन से देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं पर हमला करते रहते हैं। मोदी ने कहा,  नेताओं का एक वर्ग, धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है। लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रयागराज में जारी महाकुंभ को  एकता का महाकुंभ  करार दिया।
 
मोदी ने प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद हो रहे महाकुंभ के धार्मिक महत्व को रेखांकित किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ एक दुर्लभ खगोलीय संयोग के चलते 144 साल बाद हो रहा है। बागेश्वर धाम भगवान हनुमान से जुड़ा मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हजारों लोग आते हैं।
मोदी ने कहा,  नेताओं का एक वर्ग, धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है। लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं। उन्होंने कहा, हिन्दू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे ये लोग हमारे मठ, मंदिरों पर हमारे संत, संस्कृति व सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ये लोग हमारे पर्व, परम्पराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर कीचड़ उछालने की ये हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा हैं। मोदी की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कुप्रबंधन और भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार दिए जाने के बाद उठे विवाद के बीच आई है। ममता ने अधिकारियों पर मृतकों की संख्या दबाने का भी आरोप लगाया था।
 
महाकुंभ को सफल आयोजन बनाने में स्वच्छता कर्मियों और पुलिस कर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए, मोदी ने कहा कि इस एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर और स्वयंसेवक स्वेच्छा से समर्पण और सेवा की भावना से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, यह एकता का महाकुंभ है जहां हजारों डॉक्टर और स्वयंसेवक समर्पण और सेवा की भावना के साथ काम कर रहे हैं। एकता के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।
मोदी ने करोड़ों लोगों की मौजूदगी वाले इस विशाल धार्मिक समागम में जरूरतमंद लोगों को नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा दी गई सेवाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सदियों से हिंदू मठ, धाम और मंदिर पूजा और आस्था के साथ-साथ विज्ञान और शोध के केंद्र के रूप में काम करते रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, हिंदू संतों ने योग और विज्ञान का ज्ञान दिया। दुनिया योग का अनुसरण कर रही है। योग ने देश को गौरवान्वित किया है और हमारा झंडा ऊंचा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत के साथ काम किया है और 'सबका इलाज और सबको आरोग्य' का संकल्प भी जोड़ा है। उन्होंने कहा, मोदी आपका बेटा है और मैं आप सभी की सेवा करता रहूंगा।
 
कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि अगले तीन वर्षों में देश के सभी जिलों में कैंसर ‘डे- केयर सेंटर’ खोले जाएंगे। उन्होंने कैंसर से लड़ने के लिए बजट में किए गए प्रावधानों और कैंसर की दवाओं को सस्ता करने के निर्णय का भी जिक्र किया।
श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के तहत स्थापित होने वाला कैंसर अस्पताल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत धीरेंद्र शास्त्री की योजना है। प्रधानमंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस आधुनिक कैंसर अस्पताल के माध्यम से लोगों, गरीबों और कैंसर रोगियों की सेवा के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल की है, जिसका निर्माण गरीब बुंदेलखंड क्षेत्र में किया जाएगा।
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और शास्त्री ने भी सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि पहले चरण में 218 करोड़ रुपए की लागत से 10 एकड़ क्षेत्र में 100 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल अगले दो वर्षों में बनाया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी बोले- आस्था के साथ ही आरोग्य का केंद्र बनता जा रहा है बागेश्वर धाम