Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री मोदी ने Corona की ताजा स्थिति का लिया जायजा, कोविड पर उच्चस्तरीय बैठक

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी ने Corona की ताजा स्थिति का लिया जायजा, कोविड पर उच्चस्तरीय बैठक
, बुधवार, 22 मार्च 2023 (18:22 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मौजूदा हालात तथा जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। बताया जा रहा है कि बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई। हालांकि यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि पीएम ने इसको लेकर कोई दिशा निर्देश दिए हैं या नहीं। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गई है। 
 
सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 5 लोगों की मौत होने के साथ मृतक ही संख्या 5,30,813 हो गई है। अद्यतन आंकड़ों में केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत दर्ज की गई जबकि केरल में पूर्व में हुई मौत कोविड-19 से होने की पुष्टि होने पर संबंधित आंकड़ों में शामिल किया गया। दैनिक संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई। 

केरल में सभी जिलों को किया सतर्क : केरल में कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने कहा कि कोविड संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है और मंगलवार को संक्रमण के 172 नए मामले सामने आए।
 
उन्होंने बताया कि तिरुवनंतपुरम और एर्णाकुलम जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है। मंत्री ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,026 है, जिनमें से 111 का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि सभी जिलों को निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। जॉर्ज की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक भी की गई है, जिसमें राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा की गई। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर : 'नवरोज़' पर बीमारियों से मुक्ति की आस में जोंक से खून चुसवाते हैं सैकड़ों लोग