Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केवड़िया में कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी

हमें फॉलो करें केवड़िया में कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी
, गुरुवार, 4 मार्च 2021 (22:10 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के केवड़िया में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में पहली बार जवान और जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) भी शिरकत करेंगे।
 
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को आरंभ हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में जवान और जेसीओ मानव संसाधन से जुड़े विषयों पर विशिष्ट सत्रों में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, थलसेना अध्यक्ष एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख आरके एस भदौरिया, नौ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा मंत्रालय तथा सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मेलन के आखिरी दिन अपना संबोधन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मेलन में भाग लेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी सम्मेलन में शामिल होंगे। 
 
शीर्ष सैन्य अधिकारियों का यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सेनाओं के पीछे हटने को लेकर लगातार बातचीत जारी हैं। गत वर्ष पांच मई को भारत और चीनी सेनाओं के बीच सीमा को लेकर गतिरोध आरंभ हुआ था। इसी साल 11 फरवरी को राजनाथ सिंह ने संसद में घोषणा की थी कि भारत और चीन सेनाओं को चरणबद्ध तरीके से पीछे हटाने पर सहमत हो गए हैं। 
 
मोदी ने 2014 में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन को साउथ ब्लॉक में संबोधित किया था। इसके बाद उन्होंने INS विक्रमादित्य, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून और जोधपुर एयरबेस पर सम्मलेन को आयोजित करवाया। इस बार यह गुजरात के केवड़िया शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने आयोजित किया जा रहा है, जहां सम्मेलन के दौरान सेना के शीर्ष अधिकारी तंबू में रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु BJP ने राहुल गांधी पर लगाया चुनाव आचार संहिता उल्‍लंघन का आरोप